जनपथ न्यूज़ डेस्क/दिल्ली
Edited by: राकेश कुमार
4 मई 2023

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के आचार्य तुलसी सर्वोदय बाल विद्यालय छतरपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर के आयोजन में मुख्य अतिथि अशोक त्यागी, उप निर्देशक साउथ जोन, दिल्ली थे। इस शिविर में बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर और एमबीबीएस छात्रों ने रक्तदान किया।

इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की शुरुआत सुबह 8 बजे से की गई थी और शाम 8 बजे तक यह शिविर लगा रहेगा। बताते चले कि
एक व्यक्ति के रक्तदान करने से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं तो हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की आवश्यकता है।

डॉक्टर की टीम में डॉक्टर पूजा, डॉक्टर संदीप, अखिल, अंजली, विशाल, गौरवकुमार शर्मा और एनएसएस इंचार्ज अशोक कुमार, एनसीसी इंचार्ज योगेश कुमार, आचार्य तुलसी सर्वोदय बाल विद्यालय इंचार्ज हरी राम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। बता दे कि इस रक्तदान शिविर के आयोजन में समाज सेवी नरेन्द्र भरद्वाज, सोशल गुरु संजय भाई, बिपिन बिहारी के साथ एनसीसी के बच्चे और एनएसएस के बच्चो ने काफी सहयोग किया।

Loading