By Janpath News Desk
7 मार्च 2024

बिहार फ्लाइंग क्लब में आमजनों के बच्चों को मूलभूत सुविधाओं और विमान उड़ाने की प्रकिया से दूर रखा जा रहा है जो युवाओं के विकास को अवरूद्ध कर रहा है और अगर ऐसा होगा तो यह बिहार की गति में बाधक बनेगा। इसकी जानकारी कोई और नहीं बल्कि खुद तेज प्रताप अपने X प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करके दे रहे हैं। तेज प्रताप ने खुद को भी बिहार फ्लाइंग क्लब की इसी ज्यादती का शिकार बताया है।

उन्होंने कहा है कि सभी तरह के पेपर वर्क और फॉर्मेलिटी पूरी करने के बावजूद उन्हें सही जानकारी से वंचित रखा जा रहा है। तेज प्रताप का आरोप है कि बिहार के आलाधिकारी को हर तरह की सुविधाएं और विमान उड़ाने की प्रकिया से जोड़कर उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। पूर्व मंत्री तेज प्रताप का कहना है कि ये तुष्टिकरण की नीति है। इसकी उन्होंने कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। बिहार फ्लाइंग क्लब और CFI पर सबसे बड़ा आरोप लगाया जा रहा है की महिला ट्रेनर्स के साथ भी गलत हरकत किया जाता है।

Loading