1. जनपथ न्यूज डेस्क

Reported by: रंजीत कुमार, दिल्ली
26 सितंबर 2022

*साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस*

छापर, राजस्थान: अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उद्घोसित और अणुव्रत विश्व भारती द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के बैनर का लोकार्पण परमश्रद्धेय अणुव्रत अनुशास्ता के पावन सान्निध्य में छापर राजस्थान में किया गया । इस अवसर पर अणुविभा महामंत्री श्री भीखम सुराणा एवं टीम उपस्थित रही।

देश भर में फैली अणुव्रत समितियों के माध्यम से संचालित अणुव्रत आंदोलन का रचनात्मक प्रकल्प विश्व में विभिन्न जाति, धर्म, समुदाय, बोली, भाषा और रंग के रहने वाले लोगो में भिन्नता द्वेष और हिंसा का कारण बनने देना नही है बल्कि आपसी सदभाव व मैत्री की भावना को प्रोत्साहित करना है और यह हर व्यक्ति का ध्येय और प्रयास होना चाहिए। अणुव्रत विश्व भारती का संकल्प अनेकता में एकता का उदाहरण प्रस्तुत करना है।

आचार्य प्रवर ने अपने मंगल आशीर्वाद से अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह को आप्लावित करते हुए अणुव्रत आन्दोलन द्वारा मानव कल्याण की अनुप्रेरणा दी।

 183 total views,  3 views today