बिहार

बिहार की राजधानी पटना में खुला मां का पट, भक्तों की उमड़ी भीड़….

जनपथ न्यूज डेस्क

Reported & Edited: राकेश
2 अक्टूबर 2022

पटना: शारदीय नवरात्र की सप्तमी यानि रविवार को दुर्गा का नेत्र पट खुलते ही पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मां दुर्गा के जयकारे से पूजा पंडाल गूंज उठा। पट खुलते ही भक्तों की आस्था चरम पर पहुंच गई। साक्षात मां के दर्शन करने को उतावले हर उम्र के भक्त पंडाल तक पहुंचने लगे। सुबह पूजा अर्चना के साथ ही देवी के दर्शन के लिए लोग सड़कों पर निकल पड़े। पट खुलते ही सड़कों पर श्रद्धालुओं का जन-सैलाब दिखने लगा। मारूफगंज, दलहट्टा, नंदगोला, कचौड़ी गली, श्री गुरु गो¨वद सिंह पथ, मच्छरहट्टा, खाजेकलां, गुरहट्टा, महाराजगंज, त्रिपोलिया मोड़, चैली टांड़ मनोरंजन क्लब व मुसल्लहहपुर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी, छोटी पटनदेवी व शीतला माता मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही

Loading

Related Articles

Back to top button