जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Reported/Edited: राकेश कुमार
19 अक्टूबर 2022
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बिहार राज्य विद्युत भवन (Bihar State Electricity Board) से कार्यपालक अभियंता को रिश्वत लेते हुए निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग की टीम ने 2 लाख रुपए रिश्वत लेते विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार को रंगे हाथों पटना कार्यालय से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार इनके द्वारा काम करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।
निगरानी विभाग को उपभोक्ता ने शिकायत की थी कि काम के लिए घूस की मांग की जा रही है। उभोक्ता से शिकायत मिलने के बाद बुधवार की सुबह निगरानी टीम ने इस मामले में एक्शन लिया और 2 लाख रुपये रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
निगरानी विभाग ने मामला दर्ज कर मामले का सत्यापन कराया गया और सत्यापन में सही पाए जाने के बाद रंगे हाथों कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार गिरफ्तार कर लिया गया।
609 total views, 3 views today