जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 26 अक्तुबर ::

छठ व्रती के लिए साड़ी और नारियल का वितरण बुधवार को कदमकुआं (कांग्रेस मैदान) स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक किया गया।

फ्रेंड्स स्पोर्टिंग्स क्लब पटना के द्वारा बताया गया कि छठ व्रती के बीच 200 साड़ी और नारियल का वितरण किया गया है।  यह क्लब पूर्व में भी समय-समय पर अनेक तरह के सामाजिक कार्यक्रम करता रहा है जिससे समाज के कमजोर लोगों और जन समुदाए को मदद मिल सके।

फ्रेंड्स स्पोर्टिंग क्लब का कार्य बिहार में लोगों को खेल  के माध्यम से स्वस्थ बनाना और खेल के क्षेत्र में बिहार को आगे बढ़ाना तथा जन कल्याणार्थ कार्य करना है।

वितरण कार्यक्रम में क्लब के मुख्य सहयोगी जितेन्द्र नाथ मिश्र, शशांक शेखर, डाo कन्हैया अग्रवाल, अवनीश कुमार, आनंद कुमार, अवधेश झा, विजय कुमार, कुशन कुणाल, कनिष्क कुणाल, शंभू कुमार और मनीष कुमार शामिल थे।

फ्रेंड्स स्पोर्टिंग क्लब ने छठ पर्व के अवसर पर साड़ी और नारियल वितरण कार्यक्रम में सभी अतिथियों, व्रती एवं पत्रकार बंधु को प्रति आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।
———

 

 

 233 total views,  3 views today