जनपथ न्यूज डेस्क/पटना

Edited by: राकेश कुमार
15 अक्टूबर 2022

पटना: बिहार के राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज पटना के छठ घाटों का निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्टीमर जेपी सेतु पुल से टकरा गया। बताया जा रहा है कि तेज बहाव के कारण स्टीमर का एक भाग पुल से सट गया। घटना में किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, हादसे में नीतीश बाल-बाल बच गए और सीएम नीतीश कुमार को हल्की चोट आई है। हालांकि, सीएम नीतीश सहित स्टीमर में सवार सभी सुरक्षित हैं। बाद में उन्हें दूसरे स्टीमर से किनारे लाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गंगा नदी में तेज बहाव के कारण खंभे से टकराने की वजह से स्टीमर अनियंत्रित हो गया। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की बोट भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में साथ चलते हैं ऐसे में इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।

Loading

You missed