जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: विकास कुमार, सहरसा (बिहार)
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 19, 2022
बिहार में शराबबंदी के बाद युवकों को नशा के लिए अब कोरेक्स का लत लगता दिख रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से है। शराबबंदी के बाद सहरसा में कोरेक्स की बिक्री जोड़ों पर है। युवक खुलेआम चौक चौराहों पर कोरेक्स पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। सहरसा सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार , वार्ड नंबर 3 , साहू टोला निवासी एवं पान दुकानदार सुरेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र नीरज कुमार द्वारा सोमवार की देर शाम दो युवकों को अपने दुकान के सामने कोरेक्स पीने से मना किए जाने पर दोनो युवकों ने नीरज को चाकू से गोद कर बुरी तरह से घायल कर दिया। नीरज कुमार को गभीर अवस्था मे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने एक युवक मोनू कुमार को पहचानने की बात बताई है। पीड़ित ने बताया कि उनके दुकान पर मोनू और उनके एक अन्य मित्र पहुंचे। उनसे सिगरेट लिए।
वे लोग दुकान के सामने कोरेक्स पीने बैठ गए। उन्होंने मना किया तो वे लोग गाली गलौज करने लगे। फिर हाथापाई के दौरान चाकू से उनके ऊपर हमला किया। नीरज के पान दुकान के सामने कोरेक्स वाले दोनो युवकों ने दुकान में लूटपाट भी की है। वही जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। पुलिस बयान दर्ज कर जांच में जुटी है।
204 total views, 6 views today