जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
17 जुलाई 2022

सीआईएससीई आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा के परिणाम रविवार, 17 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं। छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके आईसीएसई ऑनलाइन मार्कशीट 2022 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आईसीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट आज यानि रविवार, 17 जुलाई 2022, शाम 05 बजे जारी किया गया। इस साल 2,31,063 छात्रों ने आईसीएसई बोर्ड एग्जाम दिया था।

बता दे कि बिहार के दो विद्यार्थियों ने इस बार देशभर के टॉप तीन में जगह बनाई है। इनमें कार्मेल हाईस्कूल की नेहा 99.60 प्रतिशत (498) अंक के साथ देशभर में दूसरे स्थान पर रहीं। नेहा बिहार की टॉपर बनी हैं। वहीं उरसुलाइन कान्वेंट इंग्लिश मिडियम स्कूल पूर्णिया सिटी के छात्र ऋषभ कलानी ने देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। ऋषभ कलानी को 99.40 प्रतिशन यानी 497 अंक प्राप्त हुए हैं। इस तरह नेहा ने बिहार में पहला और ऋषभ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तीसरे स्थान पर राज्य के तीन विद्यार्थी हैं। इसमें डॉनबास्को एकेडमी से उत्कर्ष, हरिओम श्री और कार्मेल हाईस्कूल की तनु किशोर शामिल हैं। इन तीनों को एक समान अंक 496 यानी 99.20 प्रतिशत प्राप्त हुए हैं।

इस साल आईसीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक है। इस साल 99.98 फीसदी लड़कियां पास हुईं। वहीं, 99.97 फीसदी लड़के भी पास हुए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *