बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का दावा–राज्य के अस्पतालों में कभी नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी………
राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 22, 2021
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए ये दावा किया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बिहार में ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बुधवार को उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई।
मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करती है और यदि किसी अस्पताल में एक मिनट के लिए भी ऑक्सीजन की कमी होती तो यह सुर्खियां बनती जबकि ऐसा नहीं हुआ। ऑक्सीजन आपूर्ति का दबाव बना रहा लेकिन आपूर्ति लगातार जारी रही। अचानक चौदह गुना ऑक्सीजन की मांग बढ़ने के बावजूद ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रही।
51 total views, 6 views today