राहिल सिद्दीकी/भागलपुर
भागलपुर एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से पीड़ित है,तो वही असामाजिक तत्व के द्वारा शोसल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप पर अफवाह फैला रहे है, भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि
कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह को फैलाना कानूनन जुर्म है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों और उससे जुड़े लोगों की पहचान उजागर करना अपराध है।सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से ऐसी जानकारियों को वायरल करने वालों की भागलपुर पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट कड़ी निगरानी कर रही है। जिले में यदि इस तरह की जानकारी किसी के भी द्वारा फैलाई जाएगी तो उनके विरुद्ध कांड दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म यथा व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक समेत अन्य माध्यमों का प्रयोग मरीजों की पहचान उजागर करने के लिए कतई ना करें। भागलपुर पुलिस व प्रशासन का कोरोना से इस लड़ाई में सहयोग करें।