जनपथ न्यूज़ :-  केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 17 वीं लोकसभा का चुनाव प्रदेश में सात चरणों में कराने की घोषणा की है। बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान कराये जायेंगे। सभी 40 सीटों की मतगणना एक साथ 23 मई को होगी। पहले चरण में चार जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में पांच-पांच और छठे एवं सातवें चरण में आठ-आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। सात और छठे चरण में छह सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। आयोग ने बिहार विधानसभा की रिक्त दो सीटों डेहरी और नवादा पर उप चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कराने की घोषणा की है। नवादा से राजद विधायक राजबल्लभ यादव और डेहरी से राजद विधायक इलियास हुसैन की सदस्यता समाप्त होने के कारण दोनों सीटों पर उप चुनाव कराये जा रहे हैं। नवादा विधानसभा के लिए उप चुनाव 11 अप्रैल को जबकि डेहरी विधान सभा का उप चुनाव 19 मई को होगा। मतगणना एक साथ ही 23 मई को होगी।लोकसभा चुनाव में 7.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं के 72,723 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। मुख्यमंत्री सहित राज्य मंत्रि परिषद के सरकारी दौर पर रोक लग गयी है। कोई भी निर्णय केंद्रीय निर्वाचन आयोग की सहमति के आधार पर ही लिया जायेगा।गौरतलब है कि 16 वीं लोकसभा चुनाव में 2014 में बिहार छह चरणों में 10 अप्रैल,17 अप्रैल,24 अप्रैल, 30 अप्रैल ,सात मई और 12 मई को मतदान कराये जायेंगे। मतगणना एक साथ 16 मई को सभी 40 सीटों के लिए हुई थी। चुनाव में 6.21 करोड़ मतदाता थे। इन मतदाताओं के लिए 59,807 मतदान केंद्र 45 हजार से अधिक सरकारी भवनों में बनाये गये थे।
1- मतदान की तिथि :- 11 अप्रैल, अधिसूचना जारी होनी की तिथि : 18 मार्च , नामांकन की अंतिम तिथि : 25 मार्च , नामांकन पत्रों की जांच की तिथि: 26 मार्च, नाम वापसी की अंतिम तिथि : 28 मार्च, मतगणना की तिथि : 23 मई , औरंगाबाद, गया (सु.), नवादा, जमुई (सु.)
कुल सीटें :- चार
2- मतदान की तिथि :- 18 अप्रैल, अधिसूचना जारी होनी की तिथि : 19 मार्च, नामांकन की अंतिम तिथि : 26 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच की तिथि :27 मार्च, नाम वापसी की अंतिम तिथि :29 मार्च, मतगणना की तिथि : 23 मई, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
कुल सीटें :- पांच
3- मतदान की तिथि :- 23 अप्रैल, अधिसूचना जारी होनी की तिथि:28 मार्च, नामांकन की अंतिम तिथि : 4 अप्रैल, नामांकन पत्रों की जांच की तिथि:5 अप्रैल, नाम वापसी की अंतिम तिथि : 8 अप्रैल, मतगणना की तिथि :23 मई, झंझारपुर, सुपौल,, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
कुल सीटें :- पांच
4-मतदान की तिथि :- 29 अप्रैल, अधिसूचना जारी होनी की तिथि: 2 अप्रैल, नामांकन की अंतिम तिथि : 9 अप्रैल, नामांकन पत्रों की जांच की तिथि:10 अप्रैल, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि :12 अप्रैल, मतगणना की तिथि : 23 मई, दरभंगा ,उजियारपुर, समस्तीपुर(सु.), बेगूसराय, मुंगेर
कुल सीटें :- पांच
5-मतदान की तिथि :- 06 मई, अधिसूचना जारी होनी की तिथि :10 अप्रैल, नामांकन की अंतिम तिथि :18 अप्रैल, नामांकन पत्रों की जांच की तिथि :20 अप्रैल, नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि :22 अप्रैल, मतगणना की तिथि : 23 मई , सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर
कुल सीटें :- पांच
6-मतदान की तिथि :- 12 मई, अधिसूचना जारी होने की तिथि :16 अप्रैल, नामांकन की अंतिम तिथि : 23 अप्रैल, नामांकन पत्रों की जांच की तिथि :24 अप्रैल, नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि :26 अप्रैल, मतगणना की तिथि : 23 मई, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (सु.), सीवान, महाराजगंज
कुल सीटें :- आठ
7- मतदान की तिथि :- 19 मई, अधिसूचना जारी होनी की तिथि :22 अप्रैल, नामांकन की अंतिम तिथि :29 अप्रैल, नामांकन पत्रों की जांच की तिथि :20 अप्रैल, नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि :02 मई, मतगणना की तिथि : 23 मई, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद
कुल सीटें :- आठ

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *