भागलपुर/राहिल सिद्दीकी
भागलपुर के गुड़हट्टा चौक, वार्ड नम्बर-46 में लॉकडाउन की मार झेल रहे 200 पीड़ित व असहाय परिवार को प्रखंड शिक्षक डॉ.शोभनाथ दास, डॉ.अर्चना भारती, मेडिकल छात्रा लूसी राज एवं जदयू जिलाध्यक्ष संजीव सुमन के द्वारा पूरी, सब्जी, बुंदिया वितरण किया गया तथा श्री संजीव सुमन ने कहा कि लॉक डाउन के इस महामारी में अंतिम समय तक सभी जरूरतमंद लोगों का पूरा ख्याल रखा जाएगा एवं हमारी टीम की एक ही कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोने पाए.
इस दौरान विकास मित्र ओमप्रकाश आर्या, नेहा राज, भूमि राज, पप्पू कुमार मंडल, दीपनारायण दास आदि शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए मौजूद रहे