जनपथ न्यूज डेस्क

Edited by: राकेश कुमार
21 सितंबर 2022

नई दिल्ली: लोकप्रिय मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे। दरअसल, दिल का दौरा पड़ने की वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पिछले करीब डेढ़ महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उन्होंने अंतिम सांस ली।

बता दें कि 10 अगस्त की सुबह वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला था।

राजू श्रीवास्तव ने स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग शैली और कॉमिक स्वभाव के कारण खुद के लिए एक जगह बनाई थी। उन्होंने अपनी तरह के पहले स्टैंड-अप कॉमेडी टैलेंट हंट शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से प्रसिद्धि पाई। हर समय सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव की असामयिक मौत ने परिजन व उनके फैन्स को रूला दिया है।

Loading

You missed