जनपथ न्यूज़:- PATNA : बिहार में AES का कहर लगातार जारी है. इस बीमारी से 103 मासूमों की मौत हो चुकी है. मासूमों की मौत के सिलसिले को रोकने के लिए दिल्ली दरबार तक बेचैनी है. चौतरफा दबाव के बाद आज सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं.
सीएम नीतीश कुमार के इतने लेट से मुजफ्फरपुर पहुंचने को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने मंगलवार को ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हत्या का आरोप लगा दिया है.
राबडी देवी ने ट्वीट कर सीधा सीएम नीतीश सरकार पर बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है. राबड़ी देवी ने ट्वीट में लिखा है कि ‘ग़ैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार एवं भ्रष्ट आचरण के कारण गरीबों के 1000 से ज़्यादा मासूम बच्चों की चमकी बुखार के बहाने हत्या की गयी है.’ पूर्व सीएम राबड़ी देवी के इस आरोप के बाद जेडीयू की तरफ से क्या जवाब आता है वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
