भागलपुर:-राहिल सिद्दीकी
भागलपुर रमज़ान का पवित्र महीना में लॉकडाउन का पालन करते हुए जद(यू) कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह नव सृजन संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजीव सुमन के द्वारा आज भीखनपुर वार्ड नम्बर 35 के 50 रोजेदार परिवार को रमज़ान के शुभ अवसर पर राहत सामग्री वितरण किया और कहा कि रमज़ान रोज़ा (उपवास) मुसलमानों का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है तथा इस त्यौहार में हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम समाज में रहने वाले सभी जरूरतमंदों का ईमानदारी से पूरा ख्याल रखें ताकि हमारे महान देश भारत की एकता और अखंडता की मिसाल हमेशा कायम रहे.
इस कार्य में प्रदेश सचिव शुबराज सिंह, सुनील साह, दीपक चौधरी, अंजनी कुमारी, रूपेश साह, दयानंद साह, मुकेश अलबेला, ओमप्रकाश आर्या, मिथलेश साह उर्फ पप्पू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ज्ञात हो जिलाध्यक्ष संजीव सुमन की टीम पिछले 50दिनों से लगातार लॉकडाउन पीड़ितों की सेवा कर रही है और साथ ही साथ रमज़ान के इस पवित्र महीने में रोजेदार भाइयों का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.!