वंचित समाज पार्टी के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ललित मोहन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है कि प्रदेश के वैसे छात्र,युवा व मजदुर भाई जो लॅाकडाउन रहने के कारण दुसरे प्रदेश मे फसे हुए है उन्हे अपने प्रदेश बिहार लाने के लिए राज्य सरकार के स्तर से समुचित व्यवस्था करवाई जाए। बिहार के कई छात्र राजस्थान के कोटा मे,दिल्ली, फसे हुए है उन छात्रो को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार को अभिलंब उचित कदम उठाना चाहिए।
ललित मोहन सिंह नेे कहा कि एक ओर जहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के छात्रो को लाने के लिए बस की समुचित व्यवस्था की है ठीक उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बिहार के छात्रों व मजदुर भाईयो को लाने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए। बिहार के छात्र जो दुसरे प्रदेश मे रहकर पढाई करते है उनका इस लॅाकडाउन मे बुरा हाल है। साथ ही बिहार के वैसे मजदुर भाई जो दुसरे प्रदेश मे रहकर अपनी रोजी रोटी कमाने का कार्य करते है उनका तो और भी दयनिय स्थिति है। उनकी कोई सुध लेने वाला नही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसे संवेदनशील मामले पर गौर करना चाहिए। इनकी मेडिकल जांच करवाते हुए बिहार लाये जाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार को करने की जरुरत है। राज्य सरकार को इस मामले मे त्वरित कदम उठाने की जरुरत है।