जनपथ न्यूज़ मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी जिले में मंगलवार सुबह मालगाड़ी का बोगी पलटने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम शारदा देवी है और वह मोतिहारी के बंजरिया गांव की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि महिला का पति मोतिहारी
स्टेशन पर मजदूरी करता है और वह अपने पति को खाना देने आई थी।
सीमेंट उतारने के दौरान पलटा बोगी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रैक प्वाइंट पर मालगाड़ी से सीमेंट उतारने के दौरान एक बोगी खिसककर प्लेटफॉर्म पर पलट गया। महिला प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी और दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव
महिला का शव बोगी के बीच में फंस गया था जिसको निकालने के लिए रेल प्रशासन ने क्रेन मंगवाया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को क्रेन से बाहर निकाला गया। मध्यप्रदेश के सतना जिले से सीमेंट मोतिहारी लाया गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
