जनपथ न्यूज़ बेतिया : शहर के पिपरा पकड़ी इलाके में एक तेज रफ्तार और बेकाबू स्कॉर्पियों ने कार को जबर्दस्त टक्कर मार दी. इस घटना में एक डेंटल डॉक्टर की मौत हो गई जबकि इस घटना में छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल लोगों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
तेज रफ्तार ने छीनी जिंदगी
तेज रफ्तार ने एक डेंटल डॉक्टर की जिंदगी असमय ही खत्म कर दी. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो मोतिहारी से बेतिया की तरफ जा रही है थी जबकि कार विपरित दिशा से आ रही थी कि इसी दौरान कार का टायर फट गया. कार के टायर फटने से गाड़ी असंतुलित हो गई और वो सामने से आ रही स्कॉर्पियो से सीधे जा टकराई.
डेंटल डॉक्टर की हुई मौत
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ठोकर इतना जबर्दस्त था कि कार में बैठे डेंटल डॉक्टर तबरेज की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. फिलहाल घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
