आनन्द चौधरी
सोनभद्र – लॉक डाउन के कारण जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने गुरुवार को जनपद से लगने वाली बिहार राज्य सीमा का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सील हुई सीमा का जायजा लेने के बाद बिहार से आने व जाने वाले वाहनों को किसी भी सूरत में सीमा पार न करने का निर्देश दिया।
डीएम व एसपी ने गुरुवार की सुबह कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान सील किए गए सीमा का निरीक्षण किया। जवानों को टिप्स दिए और हिदायत दी गई कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में यातायात व भीड़भाड़ न होने पाए और लोग घरों से बेवजह बाहर न निकले। शारीरिक दूरी बनाए रखने में किसी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। बिहार राज्य को जाने वाले राब‌र्ट्सगंज-खलियारी मार्ग के अलावा गोटीबांध, सरईगाढ, नकटुआ मार्ग का भी स्थलीय निरीक्षण किया। रायपुर प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल को निर्देश दिया कि इस मार्ग पर भी यातायात न होने पाए। हमेशा निगरानी बनाऐ रखे। सूत्रों की माने तो पांच दिन पूर्व गोटीबांध-साड़सोत-सरईगाढ़ मार्ग से होते हुऐ कुछ संदिग्ध लोगों को जाते हुऐ ग्रामीणों ने देखा था। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा नक्सलियों की चहलकदमी समझकर पुलिस को सूचना दिया गया था। उसके सुबह रायपुर पुलिस ने उस मार्ग सहित बिहार राज्य के डूमरकोन गांव तक जाकर पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एहतियात के तौर पर व लाकडाउन के पालन के मद्देनजर गोटीबांध-साड़सोत-नकटुआ से बिहार जाने वाले इस मार्ग पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed