जनपथ न्यूज़ :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आईटीआई की ट्रेनिंग प्राप्त किये हुए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों अथवा आईटीआई में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण तथा द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को बारहवीं के समकक्ष मान्यता देने के लिए ‘‘औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2019’ का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए समिति द्वारा मंगलवार को तिथि की घोषणा की गयी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि ‘‘औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2019’ के लिए परीक्षा फॉर्म समिति की वेबसाइट से 15 फरवरी 2019 से 07 मार्च, 2019 तक डाउनलोड किया जायेगा, जिसके बाद सभी अर्हित अभ्यर्थी डाउनलोड किये गये परीक्षा फॉर्म को विधिवत् भरते हुए 15 फरवरी 2019 से 07 मार्च, 2019 तक संबंधित संस्थान के प्रधान या प्रभारी के कार्यालय में जमा करेंगे। इसके बाद संबंधित आईटीआई के प्रधान, प्रभारी अर्हित अभ्यर्थियों से प्राप्त परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन रूप में समिति की वेबसाइट पर 15 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक अपलोड करेंगे। इसके लिए समिति द्वारा सभी संस्थानों के प्रधान को यूजर आईडी एवं पार्सवड उपलब्ध कराया जायेगा।परीक्षा आवेदन शुल्क : सामान्य श्रेणी व बीसीटू के छात्र-छात्राओं के लिए देय शुल्क 1170 रुपये है जबकि एससी-एसटी, बीसी-वन कोटि के छात्र-छात्राओं के लिए देय शुल्क 945 है। परीक्षा शुल्क इलाहाबाद बैंक या एसबीआई की किसी भी शाखा में 15 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक ई-चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा जमा किया जायेगा।दो पालियों में होगी परीक्षा यह परीक्षा दो विषय की होगी तथा दो पाली में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा का समय पूर्वाह्न 10:00 बजे से 01:00 बजे अपराह्न तक होगा तथा द्वितीय पाली की परीक्षा का समय अपराह्न 02:00 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक होगा। प्रथम पाली में हिन्दी विषय (100 अंक) व द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय (100 अंक) की परीक्षा होगी। दोनों विषयों (हिन्दी और अंग्रेजी) में एक-एक अंक के 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे जिसकी परीक्षा ओएमआर उत्तर पत्रक पर ली जायेगी। दोनों विषयों में 50-50 अंक के विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसकी परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी। अभ्यर्थियों को उत्तीर्णता हेतु दोनों विषयों में अलग-अलग 30-30 अंक प्राप्त करना आवश्यक है।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान की जवाबदेही है कि अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये परीक्षा फॉर्म में अंकित सभी विवरणी को जांचोपरांत सही-सही रूप से समिति की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। अभ्यर्थियों के मूल आवेदन-पत्र की विवरणी को अपलोड करते समय लिंग, जन्मतिथि, कोटि, योग्यता संबंधित विवरणी को जांचोपरान्त अपलोड करेंगे। त्रुटिपूर्ण भरे गये परीक्षा आवेदन-पत्र का समिति कार्यालय में सुधार नहीं किया जायेगा।औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2019 के परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र में त्रुटि न हो इसके लिए आईटीआई के प्रधान प्रत्येक अभ्यर्थी के द्वारा भरे गये परीक्षा आवेदन-पत्र को सम्यक जांचोपरांत ही ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र को समिति की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे तथा परीक्षार्थियों द्वारा भरे गये परीक्षा आवेदन पत्र अपने कार्यालय में सुरक्षित संधारित करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed