जनपथ न्यूज डेस्क/पटना

Edited by: राकेश कुमार
15 अगस्त 2022

पटना: आज पूरा देश अपना 76वा स्वतंत्र दिवस समारोह मना रहा है। इस दौरान लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है। बिहार में स्‍वतंत्रता दिवस पर मुख्‍य समारोह पटना के गांधी मैदान में हुआ।
पटना में सुबह से ही मौसम खुशगवार बना हुआ है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सुबह नौ बजे गांधी मैदान पहुंचकर ध्वजारोहण किया। सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। सीएम नीतीश कुमार ने ध्वजारोहण से पहले परेड का निरीक्षण किया। परेड का निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतिश कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज् को सलामी दी। ध्स्वजारोहण के बाद नौ विभागों की झांडियां निकाली गई। स्वतंत्रता दिवस को लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम थे।

झंडोतोलन के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए 10 लाख नौकरी और 20 लाख लोगों को रोज़गार देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को नौकरी और रोजगार दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार और गौर सरकार तौर पर भी राज्य के 20 लाख लोगों को रोजगार मिलनी चाहिए और उसके लिए हमलोग पूरी तरह से लगेंगे।

Loading

You missed