बिहार महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक ने प्रधानमंत्री जी को बिहार से किये हुए वादे की याद दिलाई और उसे पूरा करने का आग्रह किया।उन्होंने पीएम से कहा प्रधानमंत्री जी अब समय आ गया है जब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के अपने वादे को पूरा कर देना चाहिए।ये सबसे उपयुक्त समय है।बिहार के मजदूर परेशान हैं।नौकरियां जा चुकी है उनकी।किसान परेशान है फसलों की लागत भी नही निकल पाई।अर्थव्यवस्था दम तोड़ रही है।ऐसे में अगर विशेष राज्य का पैकेज मिईल जाये तो बिहार के लोगो का कुछ कल्याण हो जाएगा।बिहार के लोग बहुत मेहनती होते हैं।जब ये आपके गृह राज्य गुजरात को चमका सकते है तो अपने राज्य को तो ये विकास के रास्ते पर अग्रणी प्रदेश बना देंगें।
आपको बता दें कि मोदी जी ने पिछले विधानसभा के चुनावों में वादा किया था कि वो बिहार का विशेष राज्य का दर्ज़ा देंगे।सुशान बाबू भी बिहार के।लोगो को यही समझाते रहे कि भाजपा के साथ वो सिर्फ इसलिए चले गए क्यों कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा लेना था।पर ये सारी बातें कपोल कल्पित ही निकली।5 साल हो गए कुछ नही हुआ।पर अब समय की मांग है कि बिहार को विशेष राज्य का पैकेज दिया जाए।
विशेष राज्य का मतलब लोगो को समझाते हुए श्रीमती पाठक ने कहा कि जब विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो केंद हमको अधिक पैसे आलोट करेगी।जिसमे से 90% पैसे वापस नही करने होते और सिर्फ 10% पैसे ही राज्य सरकार केंद्र सरकार को वापस करती है।अब जब केंद्र पैसा देगी तो वो राज्य सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर,शिक्षा,स्वस्थ और परिवहन पर खर्च करेगा और जिससे नौकरियां बढ़ेंगी।अवसर बढ़ेंगे।और बिहार विकास के नए आयाम गढ़ेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed