जनपथ न्यूज़ : हफ्ते भर से ज्यादा की चुप्पी के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की खामोशी खत्म हो गई है। बिहार में बाढ़ से बिगड़ते हालात के बीच तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए एक के बाद एक नीतीश सरकार पर हमला बोला है।
उत्तर बिहार में आई बाढ़ की आफत पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को जमकर घेरा है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार के 15 जिले बाढ़ की चपेट में है। उत्तर बिहार की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बढ़ रही हैं लेकिन नीतीश सरकार आत्ममुग्ध और प्रशासन बेपरवाह मदमस्त है। तेजस्वी ने कहा है कि सुशासन की सरकार में दीमकों की कमाई जारी है। दावे अपनी जगह है लेकिन लोग बाढ़ की मुसीबत झेलने को विवश हैं।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि बिहार में हर साल बाढ़ राहत और बचाव तटबंध निर्माण पुनर्वास के नाम पर अरबों का घालमेल किया जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए प्रकृति को ही दोषी ठहराएंगे।
60 total views, 3 views today