ललन कुमार बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आभार जताया कि करोना की महामारी की स्थिति में गुप्तेश्वर पांडे ने जो अपनी करता प्रांता दिखाया है बिहार की जनता के प्रति और पुलिस को फ्रेंडली बनाया है उसके लिए आभार जताया है और फिर से गुप्तेश्वर पांडे बेगूसराय के पुलिस कार्यशैली और अरविंद पांडे की खगड़िया की पुलिस अधीक्षकके कार्यशैली को जनता ने याद कर लिया है
एक ओर जहाँ पूरी दुनिया कोरोना संकट से जुझ रही है ।तो दुसरी ओर आपकी बिहार पुलिस जनता की सुरक्षा में अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोना के विरुद्ध महान योद्धाओं के समान क्षेत्र में डटी हुई है ।और आप इसका विराट सेनापति के तरह कुशल नेतृत्व कर रहे हैं ।
इस संकट की घड़ी में ड्यूटी पर तैनात सिपाही से लेकर अधिकारी तक को आप स्वयं फोन कर हौंसला बढ़ा रहे हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय है ।
अत: आपको इस कुशल नेतृत्व और प्रशंसनीय कार्य के प्रति आम जनमानस की ओर से यह सम्मान पत्र समर्पित करता हुँ ।
बहुत बहुत धन्यवाद ।
#IPS Shri Gupteshwar pandey sir