गौतम सुमन गर्जना
————————-
भागलपुर : कहलगांव प्रखंड निवासी सह राजद अध्यक्ष बासुकीनाथ यादव की चर्चा आज पूरे बिहार भर में हो रही है। आमलोग उन्हें कोरोना वाॅरियर बेस्ट पर्सनालिटी बता रहे हैं,तो कोई उन्हें गरीबों का मसीहा।
दरअसल इसकी खास बजह यह भी है कि पहले लॉक डाउन यानी 22 मार्च से जारी लॉक डाउन 4 के बीच 65 दिनों से लगातार कहलगांव विधानसभा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हर रोज पूरे जोश-जुनून व उत्साह के साथ लोगों के बीच वे राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं। रसोई के हर एक छोटी-बड़ी सामान का किट तैयार कर जरूरतमन्दों के बीच खुद और अपनी टीम के सहयोग से हर उस घरों तक पहुंचा रहे हैं, जिस घर को इसकी जरुरत है। इतना ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर लोगों की वे आर्थिक मदद करने से भी पीछे नही हट रहे हैं । बासुकीनाथ यादव विपक्षी दल राजद के कहलगांव प्रखंड के अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी नेता में से जाने जाते हैं। पार्टी के पटना कार्यालय में शायद ही कोई पदाधिकारी हों, जो उनसे उनके मिलनसार स्वभाव से परिचित न हों। कोई भूखा न रह जाय इसका वे पूरा ख्याल रखते हैं,किसी की उदासी और किसी के आंखों के आंसू को अपना दर्द मान वह हर वक्त उनकी मदद को तैयार रहते है। आखिर वे ये सब क्यों करते है… के जवाब में बास्की नाथ यादव कहते हैं कि इससे उनके मन और आत्मा को संतुष्टि मिलती है। वे कहते हैं कि वह ऐसे अभियान को संचालित कर, लोगों पर कोई एहसान नही बल्कि अपना फर्ज निभा रहे होते है। वे करते हैं कि आखिर वो इंसान क्या,जो एक इंसान के रूप में काम न आये और बुरे वक्तों में उसकी मदद कर सके। बासुकी नाथ यादव की दानवीरता के साथ लोगवाग यह जोड़ दे रहे कि काश कि वे उनके विधायक होते तो कोई जनता दुखी नही होते। कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में यह मांग जोर से उठने लगी है कि राजद उन्हें अपना प्रत्याशी बनाए,लोग भारी मतों से उसे जिताएंगे। इस बीच बासुकी नाथ यादव ने कहा कि लोगो का अपना उत्साह है। वे हमारे समर्थन में बोलते हैं तो अच्छा लगता है, पर चुनाव तो आखिर पार्टी लड़ाएगी। उनका कहना है कि वे तो साधारण कार्यकर्ता हैं। युवा सम्राट बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यदि उन्हें सेवा का मौका दिया, तो यह वादा है कि पार्टी के झंडे को सम्मान के साथ अपने नेता व दल की कसौटी पर बिल्कुल खरा उतरूंगा। जनता के अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद की बदौलत कहलगांव की सीट उनकी झोली में डाल दूंगा। इसे वे भविष्य की बातें मानकर वर्तमान में सच्चे मन और निष्ठा के साथ राहत सामग्री वितरित कर राजद को ग्रासरूट पर मजबूत करने का अदना सा प्रयास कर रहा हूँ और आगे भी करता रहूंगा।
गौरतलब हो कि जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार कहलगांव प्रखंड के राजद नेता बासुकी नाथ यादव अपने राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहलगांव प्रखंड के हर पंचायतों के जरुरतमंद परिवारों को सूखा राहत सामग्री चावल, दाल,आलू,प्याज, नमक, साबुन इत्यादि का वितरण कर रहे हैं। वितरण कार्यक्रम में जिला राष्ट्रीय जनता दल कहलगांव प्रखंड अध्यक्ष बासुकीनाथ यादव समेत
भागलपुर के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्र. यादव,जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा पीरपैंती विधायक राम विलास पासवान, कहलगांव नगर अध्यक्ष नदीम प्रवास, गोराडीह प्रखंड अध्यक्ष मो. सज्जाद आलम, वीरेंद्र भारती,मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार,मनजीत ठाकुर,मो.रिजवान हुसैन, रवि शेखर,चंदन गहलोत आदि मौजूद रहते हैं। वितरण कार्यक्रम के बाद प्रखंड अध्यक्षों के साथ प्रखण्ड कमेटी पंचायत कमेटी बूथ कमेटी पर विचार विमर्श किया जाता है।लॉक डॉउन को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों से अपील किया जाता है कि लोग अपने घरों में रहें ताकि वह स्वस्थ और सुरक्षित रहे।