नालन्दा जिले के वसवन विगहा निवासी दिग्विजय सिंह को एन्टी कोरोना टास्क फोर्स झारखण्ड का महासचिव बनाया गया है। अखिल भारतीय प्रधान संगठन से संबद्ध यह संस्था वैश्विक महामारी से निपटने में आम लोगों को हर संभव मदद करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर समाज को जागरूक व समाजसेवियों को जोड़कर आम लोगों को राहत, बचाव व अन्य आवश्यकताओं के संबंध में प्रशासन को सुझाव देने तथा जमीनी हकीकत से अवगत कराने का काम करता है।
श्री सिंह को सन् 2018 में दिल्ली के कास्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया मे देशरत्न सम्मान से नवाजा गया है। अभी आइवीएम कम्पनी राँची मे अपनी सेवा देने के साथ- साथ सामाजिक गतिविधियो से भी जुड़े रहते है।