लालू के लाल तेज प्रताप यादव अपने पिता की ही तरह अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते है कभी बासुरी के साथ कृष्णा बनते है तो कभी शिव रूप में तो कभी फिल्मों में अभिनय के लिए बॉडी बनाते नजर आते है,लेकिन इस दफा बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कोरोना माहमारी के बीच गरीब जरूरतमंद परिवारों के लिए लालू की रसोई के तहत गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए उनकी डिमांड पर चिकेन बिरयानी बनवाने उसे गरीवो के बीच भेजने का काम कर रहे है ऐसे में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहाँ की लालू की रसोई नाम से बहुत जल्द रसोई खोलने जा रहे है जहां गरीवों को मुफ्त खाना खिलाया जाएगा ।
लाकडाउन में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा लालू रसोई के जरिये पिछले 49 दिनों से लगातार गरीबो के लिए खुद से खाना बना लोगो को खिला रहे है और इसी क्रम में आज उन्होंने चिकेन बिरयानी बनवाई ,हालांकि वे खुद वेजिटेरियन है लेकिन तेज प्रताप ने जनता की मांग पर आज कुछ अलग ही मेन्यू के तहत 2 हजार लोगो के लिए चिकेन बिरयानी बनवाई।और इसी दौरान उन्होंने लाकडाउन के बाद भी लालू रसोई कांसेप्ट को बरकरार रखने की बात कहते हुए कहा की जल्द ही वे लालू रसोई नाम से रेस्टुरेंट खोलने जा रहे है और इसकी बाकायदा फ्रेंचाइजी भी वे पूरे बिहार में देंगे और इस दौरान वे खुद हेड कुक बन के लालू यादव के तमाम पसंदीदा खाना बनायेगे।लालू रसोई रेस्टुरेंट में रोजाना ही हजारो गरीबो को मुफ्त में खाना भी खिलाया जाएगा।