कुमुद रंजन सिंह
पत्रकारिता और पत्रकारों के अधिकार पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन, भारत हमेशा से ही अपनी अलग पहचान बनाई है इसी कड़ी में एनजेए ने राजस्थान सरकार को सौंपी ज्ञापन।
कोरोना वायरस एक वैश्विक विपदा है।विपदा के इस घड़ी में हम सभी पत्रकार बंधू की जिम्मेदारी और अपने कार्य का दबाब स्वतः बढ़ गए है। वैश्विक विपदा के इस कठिन घडी में भी हमारे सभी पत्रकार बंधू पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है।यह घडी मुश्किल है, सभी अपने परिवार की चिंता किये बगैर वैश्विक संकट के घडी में अपने कर्तव्य पथ पर दृढ संकल्प के साथ कार्यरत है।
लेकिन राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी उपखण्ड़ में पूरे विश्व से उलट स्थिति है। जो बड़ी ही मार्मिक है।
पूरे भारत स्तर पर पत्रकार जगत की समस्याओं के लिए सेवा और पत्रकारों के हितों के लिए कार्यरत गौरवशाली संस्था नेशनल जर्नलिस्ट ऐसोसिएशन के राजस्थान प्रान्त के प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्री विजय कुमार जी शर्मा की आदरणीय भाभीजी का दिनांक 13 अप्रेल 2020 को झुंझुनूं जिले के मोरवा में देवलोकगमन हो गया। विजयकुमार जी शर्मा के बड़े भाई स्व. श्री पुरूषोत्तमलालजी शर्मा के पुत्र न होने पर उनके वारिस के रूप में श्री शर्मा ही है तथा श्री विजयकुमार जी शर्मा सुपुत्र श्री भुवनेश शर्मा के द्वारा ही धार्मिक संस्कारों को सम्पन्न करवाया जाना था। सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करने के लिए जब दिनांक 14 अप्रेल 2020 को अस्थि संचय (तीये ) हेतु जब श्री विजय कुमार जी शर्मा के द्वारा प्रशासन से ऑन लाइन स्वीकृति हेतु आवदेन किया गया तो रामगढ़ शेखावाटी की एसडीएम सुश्री निधि सिंह के द्वारा आवेदन को बिना किसी कारण बताये हुए निरस्त कर दिया गया।सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी की उपखण्ड़ अधिकारी द्वारा अमानवीय व्यवहार पर राष्ट्रीय कमिटी व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता द्वारा संज्ञान ले कर राजस्थान के मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,पीसीआई,मानवाधिकार आयोग व् स्थानीय सांसद को मेल द्वारा ज्ञापन दिया गया।
संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक और दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश ठाकुर तथा डॉ. शशिधर मेहता, डॉ जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन, राष्ट्रीय महासचिव(कार्यालय,कार्यक्रम) कुमुद रंजन सिंह ,कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता,प्रदेश संरक्षक विजय आनंद, प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा,वरिष्ठ पत्रकार संजय विजित्वर,गंगा रजक, दीपक कुमार, नरेश आनंद, राजेश ठाकुर औरदिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जमुना राम कुंदन ,हरियाणा प्रदेश संयोजक राधे श्याम शर्मा ,महाराष्ट्र प्रदेश संयोजक दीपेंद्र कुमार सिंह, उत्तरप्रदेश संयोजक डॉ. टी . सी. वर्मा ,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने प्रदेश संयोजक सतीश शांडिल्य फतेहपुर, जगदीश प्रसाद जोशी चूरू, सुरेंद्र कुमार शर्मा झुंझुनूं, शंकर सेन सीकर, शंकर लाल सैनी रतननगर चूरू, रवींद्र महमिया समरजगढ़ झुंझुनूं, राधाकृष्ण शास्त्री रामगढ़ शेखावाटी सीकर, रामगोपाल जोशी बिसाऊ झुंझुनूं, कपिल पारीक फतेहपुर शेखावाटी सीकर, मांगूसिंह चूरू एवं प्रदीप सैनी दांता सीकर, असम के प्रदेश संयोजक मैयत्री शाख्या आदि देश के सभी पत्रकार बंधू इस मार्मिक घटना पर गहरी सवेंदना ब्यक्त की है|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed