सहरसा :- ओपी क्षेत्र के किसनपुर पंचायत स्थित सुरमाहा बजरंगी टोला वार्ड नंबर सात में सोमवार की शाम दो पड़ोसी के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर एक युवक विजय कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छाती पर गोली लगने के बाद स्वजन आनन-फानन में पीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सूचना मिलने पर ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार, पुअनि ललन शर्मा, विधि व्यवस्था पदाधिकारी अनि उदय कुमार सिंह, सअनि हरिशंकर चौधरी पुलिस बल के साथ पीएचसी पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया।उधर, मृतक के बड़े भाई अजय यादव ने बताया कि पूर्व से पड़ोसी से जमीन विवाद चला आ रहा था। सोमवार को करीब पांच बजे दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। उसी पर जयकुमार यादव, रंजीत कुमार, अजीत कुमार ने कई चक्र गोलियां चलाकर उनके भाई की हत्या कर दी। आरोपित पक्ष भी रिश्तेदार बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 वर्ष पूर्व में आरोपित जयकुमार के पिता रघुवर यादव ने महेश्वरी यादव की भी हत्या कर दी थी। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल को उक्त बस्ती में तैनात कर दिया गया है। आरोपित पक्ष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।