बिहार महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो आयकर दायरे से बाहर आने वाले लोगो के एकाउंट में 10 हज़ार रुपये अविलम्भ ट्रांसफर करे जिससे उन लोगो को कुछ आर्थिक मदद मिल सके और वो अपना जीवन यापन कर सके।मंजूबाला पाठक ने बड़ी ही विनम्रता से अपना विरोध जताया।
इसके एक दिन पहले भी मंजूबाला पाठक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओ से एक वीडियो संदेश से आग्रह किया कि वो भी इस विरोध में कांग्रेस पार्टी का साथ दे और अपना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें।उन्होंने पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वो लोग इस मुहिम में और भी लोगो को जोड़े क्यों कि ये सामाजिक न्याय की बात है।केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से इन लोगो ने अपना रोजगार खोया है तो अब केंद्र सरकार का फर्ज बनता है कि वो लोगो की आर्थिक मदद करे।
आपको बताते चले कि बिहार कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नाकामियों के विरोध में सरकार से अपील की कि वो ऐसे लोगो जो आयकर दायरे में नही आते के एकाउंट में अविलम्भ 10 हज़ार रुपये ट्रान्सफर करे।चुकी लॉकडौन है और कार्यकर्ता रोड पर नही आ सकते इसलिए उनको अपने सोशल साइट्स से ही विरोध का वीडियो अपलोड करने के लिए कहा गया है।इसी आदेश से अवगत कराते हुए मंजूबाला पाठक ने कल कार्यकर्तों को संबोधित किया था और आज अपना विरोध भी दर्ज कराया है।