गौतम सुमन गर्जना
————————
भागलपुर : कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वर्तमान सदस्य डॉ. एनके यादव के वादाखिलाफी और किंकर्तव्यविमूढ़ की तरह कार्य के प्रति उदाशीनता को लेकर इस बार बुद्धिजीवी वर्ग एवं शिक्षाविदों समेत कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदातागण उनसे खासे नाराज दिख रहे हैं। ऐसे में इस बार कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में राजद को बढ़त मिलने की अधिक संभावना दिख रही है और राजग प्रत्याशी डाॅ.एनके यादव और संभावित राजद प्रत्याशी डाॅ.नीतेश कु.यादव के बीच कांटे की टक्कर होना तय माना जा रहा है।
गौरतलब हो कि कर्मठ, लगनशील व संघर्षरत इस क्षेत्र व पद हेतू इससे पूर्व भी अपनी किस्मत आजमाने वाले और कोसी स्नातक क्षेत्र की प्रगति और उन्नति के लिए पराजय मिलने के बाद भी इस दिशा में फर्राटे से दौड़ लगा रहे साहसी और कोसी स्नातक जनता की आवाज बन कर उभड़े युवा नेता डाॅ.नीतेश कुमार यादव आज पुनः कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भावी उम्मीदवार के तौर पर अपनी सशक्त दावेदारी पेश कर रहे हैं, कहां जाता है कि पिछली दफा डॉक्टर एनके यादव ने अपने धन-बल और छल के बलबूते इस युवा नेता का राजद से टिकट कटवा दिया था।यूं तो नीतेश कुमार यादव आज भी राजद में है, पर इन्होंने सदैव जात-पात, पार्टी-दल से ऊपर उठकर जमात हित के लिए संघर्ष की है और आम जनता के लिए मानव सेवा को ही अपना धर्म समझा है। अपनी इस नेक सोच व मकसद में वे बहुत हद तक कामयाब भी हुए ओर सन् 2017 ई० में पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से इन्होंने अपना भाग्य भी आजमाया था और तब पूरे बिहार में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सबसे अधिक और प्रथम वरीयता का मत भी इन्हें मिला था लेकिन साम-दाम, दंड-भेद के आगे इन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। बावजूद इसके युवा नेता डॉ. नितेश यहाँ पर रुकना महज इसलिए उचित नहीं समझा कि उन्हें कोसी स्नातक क्षेत्र के लोगों का दर्द मिटाने का जुनून सवार है।
इसीलिये इनके सफर का कारवाँ यूं चलता रहा, जैसे कोसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए यह एक सच्चे सेवक और सच्चे नायक हों। इन्होंने इन विगत सालों में लगातार पूरे कोसी क्षेत्र का न केवल भ्रमण किया बल्कि वक्त- वक्त पर लोगों के दर्द और जख्मों पर मरहम लगाकर वे उनके काम आते रहे। इस भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि वर्तमान कोसी स्नातक प्रतिनिधि ने तो क्षेत्र के लोगों का कभी सुध तक लेना मुनासिब नहीं समझा है। जिस कारण बस 14 जिलों के शिक्षक,स्नातककर्मी,वकील आदि आज तक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं । फिर क्या था इस युवा राजद नेता डॉ. नीतीश यादव ने लगातार शिक्षकों, वित्तरहित शिक्षकों, स्नातकों एवं वकीलों के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया। जब-जब मूल्यांकन का कार्य हुआ,धरना प्रदर्शन या स्नातकों की उचित मांगों के लिए अन्य कोई कार्यक्रम हुए, इन्होंने इनमें न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बल्कि पूरे 5 वर्षो से लगातार खूद इनकी आवाज बनने की भरपूर कोशिश की और इनके कुछ कार्यों में इन्हें सफलता भी मिली। इन्होंने समर्पण भाव के साथ कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 14 जिलों में लगातार भ्रमण कर, यहां के विभिन्न मुद्दों की आवाज बनकर सरकार को अवगत करवाने का भी काम किया। वहीं सिटिंग विधान पार्षद की निकम्मी व्यवस्था और नाकामी को 14 जिलों की जनता को अवगत भी कराया। डाॅ.नीतेश ने बिहार में हो रहे सरकार के जुल्म के विरूद्ध शिक्षकों, वित्तरहित शिक्षकों, अतिथि व्यख्याताओ, अधिवक्ताओं के पक्ष में सदैव आवाज उठाने का काम किया है। आज यही वजह है कि डाॅ.नीतेश कोसी क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर उभड़े है। आज डाॅ.नीतेश को देखकर कोसी की जनता आशा भरी नज़रों से इन्हें कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की आवाज बनाना चाहती है और इसके लिए इन्हें वह विजयी भव: का आशीर्वाद भी दे रही है।
नेहरू युवा केंद्र से जिला युथ अवार्ड एवं गुजरात सरकार संस्था से गोल्ड वॉच अवार्ड एवं एफ०एफ०डी० से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित डाॅ.नीतेश ने भागलपुर के साथ- साथ अपने गृह प्रखंड नारायणपुर का भी नाम कई बार रोशन किया है। राजनीति में आने के बाद वे लगातार कोसी निर्वाचन क्षेत्र के भ्रमण करते रहे और तब इन्हें महसूस हुआ कि कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की जनता सर्वाधिक त्रस्त हैं। निर्वर्तमान विधान पार्षद जनता के बीच नहीं जाते है और न ही वे इनकी किसी भी प्रकार से सुधि लेते हैं। बस अपने पेशे को ही चमकाने और अपने राजनीति और पद को ऊंचे और ऊंचे ले जाने में वे व्यस्त रहते है। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की आम जनता कराह रही है,इससे इस एमएलसी महोदय को महज इसलिए तनिक भी परवाह नहीं है कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके पास धन-बल और छल का भंडार है, जिसके बलबूते वह जब चाहे तब आम जनता का मिजाज और वोट दोनों खरीद सकते हैं।
डाॅ.नीतेश यादव ने जनता की आवाज बन जनता की सेवा के मकसद से कोसी स्नातक चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी रखते हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लगे लॉक डाउन शुरू होते ही जनता की सेवा में कूद पड़े हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए डाॅ.नीतेश ने 2 लाख 80 हजार (प्रति जिला 20 हजार) की दर से रुपये देकर संस्था द्वारा जरूरतमंदों के बीच मास्क को विशेष तौर पर वितरण करवाया साथ ही कुछ क्षेत्रों में सेनेटाइजर का भी काम करवाया। जिसके पास राशन कार्ड नहीं थे, उन सभी के बीच राशन सामग्री भी पहुंचाने का काम यह सोचकर किया कि इस सेवा से बढ़कर कोई धर्म, कोई जाति या कोई पार्टी नहीं है। जो व्यक्ति दूर-सुदूर क्षेत्रों में फंसे हुए थे,उन्हें अपनी पार्टी राजद के माध्यम से दिए गए हेल्पलाइन नम्बर से मदद पहुँचाने का भी काम उन्होंने बढ़-चढ़कर किया। सोशल मीडिया, फेसबुक , व्हाट्सअप, के माध्यम से समय समय पर जारी बातों जैसे -सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मास्क का उपयोग, सेनेटाईजिंग की जानकारी भी देने का काम करने मैं इन्होंने खुद को कभी पीछे नहीं होने दी। डाॅ.नीतेश ने कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपनी मजबूत दावेदारी पूर्व की तरह राजद पार्टी की ओर से ही दी है और वे पूरी तरह से आश्वस्थ भी है कि पार्टी द्वारा उन्हें ही अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुना जाएगा। क्योंगि लगातार राजद के शीर्ष नेतृत्व को कोसी स्नातक की समस्याओं से वे अवगत कराते रहे हैं ।
इस बाबत डाॅ. नीतेश ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो भी समस्या उन्होंने बताई है, उनके शीर्ष नेतृत्व कर्मियों ने उसे अपनी चुनावी एजेंडा में मजबूती के साथ लाने का वचन दिया है।
उन्होंने अपनी उपलब्धियां बताते हुए कहा कि वे लगातार शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन, समान काम- समान वेतन,समान सेवाशर्त , एचिछक स्थान्तरण , पुरानी पेंशन योजना, अधिवक्ताओं को माहवार 10 हज़ार भत्ता, स्नातकों के लिए 5 हजार गुजारा भत्ता, वित्तरहित शिक्षकों के लिए वित्तरहित राशि का प्रावधान अतिथि शिक्षक व्यख्याताओं को उनका उचित सम्मान आदि जैसे कार्यक्रमों में न केवल अपनी सहभागिता दिखाई है, बल्कि इसे कोसी स्नातक की जनता के लिए वे अपनी चुनावी मैनिफेस्टो में शामिल भी किया है और पार्टी को इस बातों से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी की ओर से भी इन सभी समस्याओं को अचूक रूप से हल करने और इसे मैनिफेस्टो में शामिल करने का आश्वासन दिया गया है।