भागलपुर/राहिल सिद्दीकी
भागलपुर :- ऐजाज़ ए सैय्यदना फाउंडेशन की ओर से भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र , चमेली चक मुहल्ले में लॉक डाउन का पालन कराते हुए और सामाजिक दूरी बना कर ज़रूरत मंद लोगो के बीच राहत सामाग्री एवं मास्क का वितरण किया गया , वितरण करने के दौरान मौके पर मौजूद फाउंडेशन के सदस्य मोहम्मद आजम खान एवं हबीबपुर थाना प्रभारी मोहम्मद दिलशाद और उनकी टीम का काफी सहयोग रहा , और समाज के लोगो से विनति की घरो में रहे सुरक्षित रहे , सामाजिक दूरी बनाये कोरोनो को हराये मैकिंग द्वारा जनता में जागरूक कर लॉक डाउन का पालन करने का एवं जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की..! (ऐजाज़ ए सैय्यदना फाउंडेशन भागलपुर – सदस्य :- मोहम्मद आज़म खान)