भागलपुर. बिहार के भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार सुबह छात्रों ने एफआईआर वापस लेने की मांग को लेकर ताला जड़ दिया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। छात्र पहले डीएम की बात सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद कॉलेज के मेन गेट का ताला तुड़वाया गया। डीएम काफी देर तक छात्रों को समझाते रहे, इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।
क्या है मामला ?
कॉलेज के हॉस्टल के एक कमरे में कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर का छात्र रमेश कुमार अवैध ढंग से कब्जा करके रह रहा था। उसे कॉलेज प्रशासन लगातार खाली करने का दबाव बना रहा था, लेकिन वह कमरा खाली नहीं कर रहा था। गुरुवार को प्रिंसिपल निर्मल कुमार ने छात्र रमेश कुमार के खिलाफ जीरोमाइल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इससे रमेश का गुस्सा फूट पड़ा। उसने कॉलेज के करीब 200 छात्रों को प्रिंसिपल के खिलाफ एकजुट किया और गुरुवार देर रात सभी हॉकी स्टिक, लोहे की रॉड और ईंट-पत्थर लेकर प्रिंसिपल के आवास पर पहुंचे गए। छात्रों ने आवास के बाहर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। छात्रों ने करीब पांच लाख की संपत्ति का नुकसान पहुंचाया और प्रिंसिपल निर्मल कुमार पर जानलेवा हमला किया। छात्र करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाते रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed