*आतंकवादियों से ज्‍यादा खतरनाक हैं बिहार के अपराधी : पप्‍पू यादव*
पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्‍पू यादव ने
कहा कि पाकिस्‍तान के  आतंक‍वादियों से ज्‍यादा खतरनाक हैं बिहार के अपराधी।
आज बिहार में शासन ही अपराधी ही चला रहे हैं, तभी तो बिहार के उपमुख्‍यमंत्री
अपराधियों के समक्ष गिरगिराकर कहना पड़ता है कि वे 15 दिन के लिए अपराध छोड़
दो। एक राज्‍य का उपमुख्‍यमंत्री जब अपराधियों के समाने गिर गिराकर समय मांगे,
तो क्‍या ऐसे सरकार को एक मिनट भी बने रहने का अधिकार है ?
उन्‍होंने सरकार के शीर्षस्‍थ नेता और मंत्रियों और विपक्ष के शीर्षस्‍थ
परिवार के नेताओं से बालू माफिया के मिली भगत हैं। मेरा आरोप है कि उन
माफियाओं की पूंजी में नेताओं – मंत्रियों और विपक्ष के परिवार का पैसा इनवॉलव
है। जमीन के धंधे में नेता और पदाधिकारी शामिल हैं।
सांसद ने कहा कि पटना में व्‍यवसायी की हत्‍या, डॉक्‍टर के हड़ताल से 23 लोगों
की मौत, डॉक्‍टर के बेटे का अपहरण कर हत्‍या और बालू माफिया द्वारा पुलिस से
हथियार छीन लिया जाता है। मगर सरकार चुप रहती है। बिहार में आज कोई सुरक्षित
नहीं है। पाकिस्‍तान में आतंकवादियों से ज्‍यादा मनमानी बिहार के अपराधियों की
है। अपराधी पूरे लोकतंत्र को चला रहे हैं।
पप्‍पू यादव ने नीतीश कुमार को चाइलेंज करते हुए कहा कि अगर हिम्‍मत है, तो
मुझे यह सरकार 15 दिन और 5 महीने का वक्‍त दें। राज्‍य में या तो अपराधी
माफिया और दलाल सुधर जायेंगे, या तो बिहार छोड़ेगा, या शमासान जायेंगे। मैं
इतने ही दिनों साबित कर दूंगा लोकतंत्र का राज कैसे चलता है। इसलिए हम सरकार
से मांग करते हैं कि या तो अब कुसी छोड़े, क्‍योंकि बिहार में शासन का इकबाल
खत्‍म हो गया है। तभी तो आज उपमुख्‍यमंत्री को अपराधियों के समक्षक याचक बनना
पड़ता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed