जनपथ न्यूज़:- भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से यात्रियों की असुविधा को देखते हुए 29 ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया है. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में आने और गुजरने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की नयी समय सारणी बनायी गयी है. बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों को एक जुलाई से शुरू किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि इस नए टाइम टेबल के अनुसार राजेंद्र नगर से खुलने वाली राजेंद्र नगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटना जंक्शन पर 25 मिनट पहले पहुंचेगी. इसके साथ ही राजेंद्र नगर से खुलने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस पूर्व में निर्धारित समय से 10 मिनट बाद पटना जंक्शन पहुंचेगी.
वहीं, पिछले कुछ महीनों में रेल यात्रियों की मांग पर रेलवे बोर्ड की ओर से छह साप्ताहिक एक्सप्रेस व हमसफर ट्रेनें चलायी गयीं, जिन्हें नयी समय सारणी में शामिल किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन से खुलने व गुजरने वाली 29 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल क्षेत्र की सात ट्रेनों की गति भी बढ़ायी गयी है.
पटना से परिचालित 29 ट्रेन का टाइम टेबल  :

  •  13414 नई दिल्ली मालदा टाउन रात 8:45 बजे जाएगी
  • 13484 दिल्ली मालदा टाउन रात 8:45 बजे जाएगी
  • 12356 जम्मू तवी राजेंद्र नगर रात 8:50 बजे जाएगी
  • 13225 साहिबगंज दानापुर रात 10:35 बजे होगी रवाना
  • 13201 राजेंद्रनगर लोकमान्य तिलक रात 11:45 बजे जाएगी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed