जनपथ न्यूज़ *अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं सत्ता में बैठे लोग : सांसद*
*महिला उत्‍पीड़न रोकने के लिए पोर्न पर लगे बैन, सरकार उठाये ठोस कदम  :
पप्‍पू यादव*
*देश का माहौल खराब करने में है भाजपा का हाथ : पप्‍पू यादव*
*जन अधिकार पार्टी (लो) में शामिल हुए दर्जन भर लोग*
फुलवारीशरीफ/पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद
पप्‍पू यादव ने आज पटना के फुलवारीशरीफ में आयोजित मिलन समारोह में कहा कि
पूरा प्रदेश अपराधियों के तांडव से त्रस्‍त है और राज्‍य की सरकार के साथ
विपक्ष लोकसभा चुनाव की तैयारी में मस्‍त है। उन्‍होंने सत्ता पक्ष पर
अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में आज सत्ता में
बैठे लोग उन अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिनका संबंध सत्ता से है। यही
वजहहै कि ऐसे अपराधी को बचाने के लिए अधिकारियों का तबादला कर दिया जा रहा है।
इससे साफ जाहिर होता है कि राज्‍य सरकार को सूबे में अपराधियों पर अंकुश लगाने
में कोई रूचि नहीं है। हद तो तब हो जाती है, जब जिन्‍हें अपराधियों पर
कार्रवाई करने के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए, वे अपराधियों के सामने याचना करते
हैं कि 15 दिन तो रूक जाइये।
सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में लीडर की नीयत, नीति और विश्वनीयता काफी मायने
रखती है। इसका असर प्रशासन के निर्णय और एक्शन पर भी पड़ता है। यही वजह है कि
जब लीडरशिप कमजोर हो और जन तंत्र का महत्व समाप्त हो जाये, तब शासन -प्रशासन
का काम करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही ये जनहित के कामों से दूर हो जाते
हैं, जो बिहार में IAS और डीएसपी के तबादले में देखा गया है। मुजफ्फरपुर में
पूर्व मेयर समीर कुमार हत्‍याकांड में एसएसपी हरप्रीत कौर का तबादला किसके
इशारे पर किया गया। हम ये जानना चाहते हैं, क्‍योंकि जब अपराधियों को इस तरह
काम करने से रोका जायेगा, तो अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा ही।
पप्‍पू यादव ने कहा कि यूं तो बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है, मगर महिलाओं पर
हमले काफी बढ़े हैं। इसके पीछे पोर्न देखने वाली मानसिकता है। इसलिए हम चाहते
हैं कि सरकार पोर्न पर बैन लगाने की हिम्‍मत दिखाये और इसे बैन करे। क्‍योंकि
आज हर मोबइल में पोर्न देखने की सुविधा है, जिसका परिणाम महिलाओं को भुगतना
पड़ता है। सांसद ने देश की हालत खराब होने के लिए भाजपा को जिम्‍मेवार ठहराया
और कहा कि आज जिस हालत से देश गुजर रहा है, उसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार
जिम्‍मेवार है। इस सरकार को जनहित के मुद्दे से कोई मतलब नहीं है। उन्‍होंने
मोदी सरकार के आयुष्‍मान योजना पर भी सवाल खड़े किये और कहा कि जब पीएमसीएच
जैसे अस्‍पताल में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती, तो इस योजना का कोई औचित्‍य ही
नहीं बचता।
मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सह पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने
मोमिन फ्रंट के जिला अध्‍यक्ष तनवीर समेत दर्जन भर लोगों को पार्टी की
सदस्‍यता दिलाई। इस मौके पर पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद,
प्रेमचंद सिंह, राघवेंद्र कुशवाहा, अकबर अली परवेज, राजेश रंजन पप्‍पू, महताब
खान, उमेर खान और अरूण सिंह भी मौजूद रहे। वहीं, प्रवक्‍ता उमेर खान ने राजद
पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद अगर आज जिंदा है तो मुसलमान की वजह से। मुसलमान
ने हमेशा लालू यादव और राजद का साथ दिया, मगर राजद की ओर से मुसलमानों का
सिर्फ इस्तेमाल किया गया। राजद आकंठ परिवार वाद में डूबा है, इसलिए संगठन में
दूसरे कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होता है। तो जनता का ये क्या सम्मान
करेंगे। राजद ने अपने दल में ही मुसलमानों को सही तरीके से राजनीतिक हक़ नहीं
दिया तो वे क्या दूसरे मुसलमानों के होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *